डबल हेलमेट की शुरुआत करने जा रही बिलासपुर पुलिस का जागरूकता अभियान जोरों पर है। बुधवार को पुलिस ने जहां छात्रों को ट्रैफि़क रूल्स के बारे में समझाया वहीं छात्राओं से लोगों को संदेश भी दिलवाया। छात्रों ने राह चलते लोगों को संदेश दिया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा की दोपहिया वाहन पर सवार दोनों ही सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिर्वाय है जिसके सम्बन्ध में अभी वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। 6 दिसंबर से नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालक पर जुर्माना किया जायेगा।
याद रहे कि बिलासपुर में 06 दिसंबर से दोपहिया वाहनों पर चालक के अलावा अन्य यात्री को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा नहीं तो वाहन चालक पर भारी जुर्माना लग सकता है। गौरतलब है की मंडी जिला के बाद अब बिलासपुर में दोपहिया वाहन चालक सहित अन्य यात्री को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा जिसको लेकर भी स्कूली छात्राओं ने वाहन चालकों को जागरूक करने का काम किया है।