जिला मंडी में कोटली बाजार को एनएच की जद से बचाने के लिए व्यापारी लांमबंद हो गए हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने बैठक कर सरकार से मांग की है कि कोटली बाजार से एनएच निकालने के बजाए इसका दूसरा विकल्प देखें। ताकि बाजार भी बच जाए और लोगों को भी परेशानी न हो। व्यापारियों की मानें तो अगर कोटली बाजार से एनएच गुजरता है तो उनकी दुकानें एनएच की जद में आ जाएंगी जिससे उनको रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो जाएगा।
व्यापारियों का तर्क है कि जो निशानदेही लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं, उससे उनकी दुकानें एनएच की जद में आ जाएगी। उन्होनें सरकार से बाजार से एनएच निकालने की बजाए बस स्टैंड से बलाहर तक टनल बनाने का आग्रह किया है। ताकि बाजार को एनएच की जद से बचाया जा सकें। व्यापारियों ने सरकार को चेता दिया है कि अगर सरकार मांग नहीं मानती तो व्यापारी उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगें। वहीं, हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र सिंह गुलेरिया ने भी सरकार से इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।