Follow Us:

शिमलाः साइकिल पर तिब्बत की आजादी का संदेश देने निकले मेशराम, 100 दिनों में तय करेंगे 7500 KM

पी. चंद, शिमला |

महाराष्ट्र के संदेश मेशराम 100 दिनों में भारत के अलग अलग राज्यों में 7500 किलोमीटर दूरी साइकिल पर तय कर तिबब्त की आजादी का संदेश देंगे। वे पहले भी तीन यात्राएं कर चुके हैं लेकिन इस बार यह उनकी सबसे लंबी यात्रा है। मेशराम भारत तिब्बत फ़्रेंडशिप्सोइटी नागपुर एवं तिबतियों के पश्चमी क्षेत्र के भारत के तिब्बती मुद्दे के कन्वीनर भी हैं । इस बार दलाईलामा को भारत रत्न और 11वें पंचेन लामा ग्याडून छोकयी नीमा की चीन की हिरासत से आजादी के मकसद से भारत के 12 राज्यों एवं 2 केंद्रशासित प्रदेशों से होकर 100 दिनों में 7500 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे ।

उन्होंने कहा कि वे 1986 तिब्बत के मुद्दे से जुड़े हैं और अंतिम समय तक अपनी जिंदगी में केवल तिबतियों के लिय कार्य करना चाहते हैं। उनका मानना है कि तिब्बत की आजादी से ही भारत सुरक्षि है। वे 10 मार्च 2020 को कर्नाटक के मूंगोंड़ में अपनी साइकिल यात्रा समाप्त करेंगे। वे मंगलवार को शिमला पहुंचे और उनकी यात्रा 1 दिसम्बर को धर्मशाला से शुरू हुई है। आज वे शिमला से कालका के लिए रवाना हुए।