जिला कुल्लू में निर्माणाधीन रोहतांग टनल में गिरकर एक कारपेंटर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कारपेंटर टनल में जब छत की सिलिंग का काम कर रहा था तो इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया। टनल निर्माण में लगे करीब एक दर्जन से अधिक मजदूरों और कर्मचारियों ने कारपेंटर को मिशन अस्पताल मनाली पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मृतक कारपेंटर की पहचान 46 साल के माजाहिर पुत्र कमरूदीन निवासीजलाई बार्ड नम्बर 5 सिरसा बिहार के रूप में हुई है। जिसके गिरने से माजाहिर को दाहिने कान के पीछे गहरी चोटें पहुंची थी। लिहाजा, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव की वीडियो और फोटोग्राफी कर ली है इसके साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मृतक के शव को परिजनों को सौंपेगी। गौर रहे कि नबम्वर माह में भी रोहतांग टनल में एक मजदूर की मौत गिरकर हुई थी इसके बाद यह टनल के भीतर गिरकर होने वाली दूसरी मौत है।