कुल्लू में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन शर्मा लैब में किया जा रहा है। इसमें पूरे शरीर के टेस्ट करवाने में लोगों को 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। मात्र 999 रुपए में पूरी बॉडी के टेस्ट हो जाएंगे। जो लोग अपने शरीर के पूरे टेस्ट करवाने में असमर्थ होते है, उनके लिए यह ऑफर काफी फायदेमंद होगा। एक्सटेंडेट पैकेज 1499 रुपए का है, हालांकि एक्सटेंडेट पैकेज का वास्तविक मूल्य 7500 रुपए है। भारी डिस्काउंट के साथ लोगों को हैल्थ चैकअप का यह ऑफर दिया गया है।
एडवांस क्लीनिक सेंटर के संचालक अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से लोग काफी फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टेस्ट करवाने का समय सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक होगा और गरीब व्यक्तियों के लिए यह ऑफर फायदेमंद होगा। शरीर के पूरे टेस्टों में ब्लड काउंट, थायराइड फंक्शन टेस्ट, किडनी, रेनल, फक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाईल, लीवर फंक्शन टेस्ट, विटामिन डी 3, विटामिन बी-12, एचबीएनसी, एमपीजी और कैल्शियम शामिल है। सारा पैकेज महज 999 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं, एक्सटेंडेट पैकेज में आयरन प्रोफाईल, पुरुषों के लिए पीएसए, टेस्टोस्टेरोन और महिलाओं के लिए एफएसएच, एलएच साथ ही प्रोलैक्टिन के टेस्ट शामिल रहेंगे। इस पैकेज को लेने वाले व्यक्ति को 699 रुपए का इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड फ्री दिया जाएगा।