हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कई सीटों पर मुकाबला काफी कांटेदार और रोचक होगा।
ऐसी ही एक सीट है जहां ससुर और दामाद आमने सामने हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सोलन जिले की। सोलन सीट आरक्षित सीट है। यहां से बीजेपी ने जहां डॉक्टर राजेश कश्यप को चुनावी समर में उतारा है। वहीं, उनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से धनी राम शांडिल को कांग्रेस ने टिकट दी है। ये दोनों सुसर धनीराम शांडिल और दामाद राजेश कश्यप हैं।
दामाद के मुकाबले सुसर का राजनीतिक अनुभव ज्यादा
अहम बात ये है कि दामाद के मुकाबले ससुर के पास राजनीतिक अनुभव ज्यादा है। राजेश कश्यप अभी हाल ही में राजनीति में उतरे हैं। हालांकि, उनके भाई वीरेंद्र कश्यप शिमला से बीजेपी के सांसद हैं। लेकिन, उनका यह पहला चुनाव है।
धनीराम शांडिल की बात करें तो इससे पहले वह एक बार विधायक रह चुके हैं। मौजूदा सरकार में वह समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भी हैं। वहीं, राजेश कश्यप को सोलन के जाने माने बीजेपी नेता राजीव बिंदल का समर्थन प्राप्त है।