कांग्रेस के पूर्व महासचिव केवल सिंह पठानिया, पूर्व मंत्री चंद्र कुमार, पूर्व विधायक यादविंदर गोम्मा, अजय महाजन, जगजीवन पाल, कुलदीप पठानिया धर्मशाला नगर निगम के महापौर दविंद्र जग्गी और वासु सोनी ने एक ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दिया जिसमें पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दिव्यंगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राठौर से इस मामले को प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखने की मांग की है ताकि इन लोगों को इंसाफ मिल सके।
ज्ञापन में 25 मुख्य मागों का हवाला दिया गया है जिनकी यह लोग मांग कर रहे है। इनकी मांगो में मुख्य 10 प्रतिशत आरक्षण, सुरक्षा पेंशन 5000 करना, नोकरी न मिलने तक पेंशन जारी रखना, शिक्षा स्तर को बढ़ाने की मांग,दिव्यंगों के नाम पर फर्जी एनजीओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जैसी अनेक मांगे रखी है।