डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि के मौके पर शिमला के चौड़ा मैदान अंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अंबेडकर का देश की आजादी और संविधान निर्माण में योगदान अस्मर्णीय है। अंबेडकर ने 60 देशों के संविधान का अध्ययन करके देश के संविधान का निर्माण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीम राव अंबेडकर के बनाये संविधान के दायरे में रह कर काम करना चाहिए इस तरह की प्रेरणा आज के समय मे लेने की जरूरत है।
वंही, मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ प्रदेश की योजनाओं और यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। योगी को हिमाचल आने का न्योता भी दिया गया है और बहुत जल्द वे हिमाचल दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन सत्र काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।सत्र के दौरान काफी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और कई बिल भी पारित होंगे।सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।