ऊना जिला के संतोषगढ़ निवासी संजीव वर्मा ने दुराचार एवं जघन्य अपराध करने वाले जेल में बंद दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद की भूमिका अदा करने की इच्छा जताई है। इस संबंध में संजीव ने शनिवार को ऊना मुख्यालय पहुंचकर कार्यकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी को एक ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति से बतौर जल्लाद नियुक्त करने की गुहार लगाईं है। बड़ी बात यह है कि वर्मा इस कार्य के लिए सरकार एवं जेल प्रशासन से एक पैसा नहीं लेंगे और देश के किसी भी हिस्से में अगर दोषी को फांसी देने जाना हो तो अपने खर्चे पर जाएंगे।
वर्मा ने बताया है की विडंबना है की हमारे देश में दुराचार ओर जघन्य अपराध साबित होने पर जेल में बंद दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद नहीं मिल रहे । इसके चलते ऐसे दुराचारी लगातार बच रहे हैं । इसी कमी को देखते हुए और समाज में ऐसे अपराधियों को सजा देने के लिए यह फैसला लिया है। संजीव वर्मा इससे पूर्व एचपी रॉइफल असोसिएशन द्वारा कराई गई शूटिंग प्रतियोगिता में टीम गोल्ड मेडल हासिल किया है और वर्तमान में टाहलीवाल में स्पेयर पार्ट्स की शॉप करते हैं। वर्मा की शादी हो चुकी है और एक सात साल की बेटी भी है।