Follow Us:

बिलासपुरः मरहाणा के अर्चित ठाकुर बने सेना में लेफ्टिनेंट

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में उपमड़ल घुमारवीं की पंचायत मरहाणा के गांव मरहाणा (बप्याड)  के अर्चित ठाकुर ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त कर इलाके का नाम रौशन  किया है। विदित हो कि वह इलाके के मशहूर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शेर सिंह ठाकुर के परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने टीईइस परीक्षा पास करने के बाद अकादमी में प्रवेश पाया और 4 साल के कड़े परशिक्षण के पश्चात सैन्य अधिकारी अकादमी गया  से 7 दिसम्बर  को ईएमई कोर में कमीशन प्राप्त किया।

अर्चित ठाकुर को देश सेवा का जज्बा  विरासत में मिला है क्योंकि उनका पूरा परिवार ही सेना से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय  है कि उनके दादा स्वर्गीय चुन्नीलाल ठाकुर भी ईएमई कोर से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पिता वर्तमान में सेना में बतौर कर्नल सेवारत हैं। उनका कहना है  वह बचपन से ही सेना की तरफ आकर्षित रहे है और उन्हें सेना में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधितव  करने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिस के लिए वह ईश्वर के आभारी हैं।