शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे तभी स्वस्थ व स्वच्छ भारत की संकल्पना की पूर्ति होगी। यह बात शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर शिमला द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली को रवाना करने से पूर्व अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि देश और समाज की प्रगति तभी संभव है यदि व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर स्वच्छता से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का प्रबल हथियार था, जिसे वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे व्यापक अभियान का रूप दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर स्वैच्छिक आधार पर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को तैयार कर अनुशासित और देश भक्त नागरिकों का निर्माण कर रहा है। इसके माध्यम से न केवल बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान किया जाता है बल्कि विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ यातायात नियंत्रण अन्य आपदाओं के समय एनसीसी कैडेट की सेवाएं भी ली जाती हैं। इस अवसर पर अवसर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनीत सांगटा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत पूरे प्रदेश में एनसीसी कैडेट के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिसमें नुक्कड़ नाटक, वार्ताएं, जागरूकता रैली, श्रम दान, सार्वजनिक स्थलों का सफाई अभियान के अतिरिक्त स्कूलों में भी कई कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।