जिला ऊना में पुलिस थाना हरोली के तहत गोंदपुर बुल्लाा में खेतों में काम कर रहे किसान पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरोली के गांव गोंदपुर बुल्लाा निवासी युद्धवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गत दिवस देर शाम अपने खेतों में जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति और दो औरतों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसी दौरान कथित तौर पर अपना हाथ खोते हुए किसी एक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया। वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से निकला। पीड़ित का इलाज मेडिकल अस्पताल में करवाया गया।
उधर, डीएसपी अनिल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के बयान दर्ज़ कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला धारा 341, 324, 34 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।