Follow Us:

टिकट आवंटन को लेकर घमासान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर जबर्दस्त घमासान चल रहा है। जिन नेताओं का टिकट कटा है , उन्होंने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं। शिमला विधानसभ क्षेत्र से हरीश जनारथा आलाकमान से नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, हरभजन भज्जी को शिमला से उम्मीदवार बनाया गया है। इस उम्मीदवारी से हरीश जनारथा काफी मायूस हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक बैठक की । बैठक में टिकट बदलने की मांग पर चर्चा हुई ।

तो वहीं दूसरी तरफ सरकाघाट से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। सरकाघाट से मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार रंगीला राम राव का टिकट काटने का विरोध शुरू हो गया है। कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफ़े भी दिए हैं। इसी के चलते  रंगीला राम ने अपने समर्थकों समेत दो पार्षदों, 34 पंचायत प्रधान, 30 उपप्रधान के साथ बैठक की । टिकट पर पुनर्विचार के लिए कांग्रेस हाईकमान को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया है। गौरतलब है कि हाईकमान ने इस बार सरकाघाट से रंगीला राम राव की जगह पवन ठाकुर को टिकट दिया  है।