Follow Us:

पटवारी मौके पर जाकर करें खसरा गरदौरी की पुष्टि, बिना सूचना के न छोड़ें पटवार घर : डीसी

नवनीत बत्ता |

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने आज पटवार घर हमीरपुर और शिवनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवार घर में रोजनामचा रजिस्टर, गिरदावरी रजिस्टर, निशानदेही तथा अन्य भू राजस्व रिकार्ड की जांच की तथा पटवारी को भू राजस्व रिकार्ड को उचित व नियमित रूप से अनुरक्षित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपमंडल अधिकारी हमीरपुर डा. चिरंजी लाल, जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार, सदर कानूनगो राकेश कुमार व वरिष्ठ सहायक विपन जुण्डवाल भी उनके साथ थे।

निरीक्षण के उपरान्त उपायुक्त ने कहा कि पटवारियों को भ्रमण या अवकाश की जानकारी नोटिस बोर्ड पर दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पटवारी अपना मोबाइल नम्बर नोटिस बोर्ड पर जरूर लिखें और बिना सूचना पूर्व के पटवार घर को न छोडें। उन्होंने पटवारियों को  जनता  के काम प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए  ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पटवारी सरकारी जमीन की सुरक्षा करें तथा जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें। उन्होंने कानूनगो और पटवारियों को सख्त हिदायत दी और कहा कि वह कार्यालय में न बैठ कर बल्कि मौके पर जाकर खसरा गरदौरी की पुष्टि करें।