Follow Us:

नारकंडा के बाद हरिपुरधार में स्किड हुई HRTC की बस, यात्रियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नारकंडा के बाद अब सिरमौर जिला के हरिपुरधार में एक एचआरटीसी की बस बर्फ पर स्किड हो गई। गनीमत रही की बस में सवार यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए टायर के नीचे पत्थर लगा दिया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह कुपवी बाग से बाया हरिपुरधार जा रही एचआरटीसी की बस भंगयाणी मंदिर के पास बर्फ पर स्किट हो गई। बस को स्किड होता देख उसमें सफर कर रहे यात्रियों की सांसें अटग गई। क्योंकि जहां पर ये बस स्किट हुई है उसकी दूसरी तरफ गहरी खाई थी। बताया जा रहा है कि जिस समय बस स्किड हुई उस दौरान बस में स्कूली छात्रों सहित करीब 25 यात्री सफर कर रहे थे।

वहीं, बस में सवार यात्रियों ने बताया कि जिस समय बस बर्फ पर स्किड हो रही थी इसी दौरान कुछ लोगों ने तेजी से बस से नीचे उतरे सूझबूझ दिखाते हुए टायर के नीचे पत्थर लगा दिए। जिस कारण से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि जिस जगह ये हादसा पेश आया है वहां सड़क किनारे कोई क्रेश बैरियर और न ही पैराफिट लगे थे। लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की नाकामी के चलते इस तरह के बड़े हादसे पेश आते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के जोखिम भरे रास्तों पर विभाग यदि क्रैश बेरियर और पैरफिट बना देते तो गाडियां उनके सहारे रूक सकती हैं जिससे हादसों में भी कमी आएगी।