Follow Us:

बिलासपुरः कांग्रेस ने मंहगाई और औरतों से हो रही हैवानियत को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा में कांग्रेस के द्धारा मंहगाई और अन्य कई मुद्दों के ऊपर 'ढोल बजाओ, सरकार जगाओ' के नारे के ऊपर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन पूर्व सीपीएम और वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने नेतृत्व में किया गया है। विरोध प्रदर्शन कोर्ट परिसर से शुरू होकर दकड़ी चौक, गांधी चौक से होकर एसडीएम कार्यालय तक किया गया।

कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन औरतों से हो रही हैवानियत, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, नशाखोरी, बैंक घोटालों, रुपये की घटती कीमत, गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी, सहकारी सभा में घोटालों, स्थानीय विधायक के  खास ठेकेदारों द्वारा जारी लूट, पट्टिकाएं तोड़ने और कई स्वीकृत परियोजनाओं के कार्य रोकने पर किया गया है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ़ इस प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की गई है। यह विरोध प्रदर्शन कुम्भकर्णी नींद सो रही सरकार तक पहुंचाने के लिए 'ढोल बजाओ, सरकार जगाओ' के तहत प्रदर्शन किया गया।