बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली से घुमारवीं में चिट्टा सप्लाई करने आए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलाता पाई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।पकड़े गए चिट्टा सप्लायर युवक की पहचान बिहार के बेगूसराय निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हाईवे पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में बैठ एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बस से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने जब युवक की तालाशी ली तो उसके पास 56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह ये खेप दिल्ली से लाया था और इसे घुमारवीं के कुठेड़ा में सप्लाई करने जा रहा था और उसे इस काम के लिए 7 हजार रुपये मिले थे। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिल्ली में बैठे चिट्टे के सरगना और कुठेड़ा के चिट्टे तस्कर को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है।