हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट आंबटन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले में फंसे सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को दिल्ली रवाना हो गए है। विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ना चाहते हैं पर पार्टी हाईकमान ने इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं ले पाई है।
इससे पहले आज सुबह पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे व स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले थे। शिंदे और जितेंद्र इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बेनतीजा रही थी। काफी देर तक चले मंथन में कांग्रेस की पेडिंग पड़ी 9 सीटों पर राय नहीं बन पाई और फैसला टालना पड़ा।
बता दें पेंडिंग चल रही सीटों में शिमला ग्रामीण, कुटलैहड़, मंडी, ठियोग, नालागढ़, कुल्लू, मनाली, पालमपुर और शाहपुर शामिल हैं। चूंकि, अब नामांकन की अंतिम तारीख भी नजदीक आ रही है, ऐसे में कांग्रेस जल्द से जल्द पेंडिंग सीटों पर अपने सिपाहियों को फाइनल करना चाहती है। वहीं, टिकट को लेकर दावेदारी जताने वाले भी परेशान है। वह बीते सप्ताह भर से दिल्ली में ही हैं, जबकि प्रचार का सारा काम ठप्प पड़ गया है।