जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में मारपीट का मामला सामने आया है। घास काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर पड़ोस की महिला ने दराटी से हमला कर लहुलूहान कर दिया। घायल महिला को जिला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शहबाज पत्नी सुलेमान (26 साल) निवासी गांव पल्होरी, पांवटा साहिब की रहने वाली महिला सुबह करीब 10:00 बजे पेड़ से घास काटने लगी तभी अचानक पड़ोस में रहने वाले मितू की पत्नी के साथ कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वह मारपीट में बदल गई। पड़ोसन ने पेड़ पर चढ़ी महिला के ऊपर दराटी से हमला कर दिया जिससे उसकी तीन उंगलियां कट गई। महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर माजरा पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
पांवटा सिविल अस्पताल में आपातकालीन में बैठे वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि महिला काअंगूठा और 2 ऊंगली कटी हुई हैं। हालांकि उंगलियों के टूटने का पूरा पता एक्स-रे कराने के बाद पता चल पाएगा। डॉक्टर महिला का एक्सरे करवाकर नाहन रेफर कर दिया जाएगा।