मंडी में झटका लगने के बाद कांग्रेस ने अपने परिवादवाद फॉर्मूले का तोड़ दिया है। एक परिवार, एक टिकट को तोड़ते हुए कांग्रेस ने एक ही परिवार में टिकट बांटना शुरू कर दिये है। जहां शुक्रवार देर रात आशीष बुटेल का टिकट फाइनल हुआ, तो अब कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर को भी कांग्रेस कैंडिडेट पर टिकट दे दिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को चंपा ठाकुर ने मंडी से कांग्रेस कैंडिडेट के नाम पर नामांकन पत्र भरा।
बताया जा रहा है कि सुखराम परिवार के बाद कांग्रेस के पास मंडी में कोई काबिल उम्मीदवार नहीं बचा है। जिसके चलते कांग्रेस ने अपने फॉर्मूले को ब्रेक किया और युवाओं की होड़ में मंडी में पैठ बनाने की योजना बनाई है।
वहीं, मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य पर शिमला ग्रामीण से अभी तक पेंच फंसा हुआ है और वे दिल्ली रवाना हो गये हैं। लेकिन, जिस तरह कांग्रेस ने अपने फॉर्मूले को ब्रेक कर परिवादवाद की नीति को अपनाया है, इससे विक्रमादित्य का टिकट भी फाइनल माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक जारी है। लेकिन, माना जा रहा है कांग्रेस अपने बाकी 9 कैंडिडेट्स की लिस्ट आज शनिवार शाम को पब्लिक कर सकती है।