राजधानी शिमला में चिट्टे का व्यापार बढ़ता जा रहा है। देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने कार नंबर (HP-95-0859) को चेकिंग के लिए रोका। कार में चालक सहित चैर लोग सवार थे। चालक को कार के कागजात और अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा तो दिखाने को कहा गया तो कार चालक ने कार का डैश बोर्ड खोला और ज्यों ही डैश बोर्ड से कागजात निकाले तो डैश बोर्ड के अन्दर से दो लिफाफे बाईं तरफ बैठे व्यक्ति के पैरों के पास नीचे गिरे। उक्त दोनों पॉलोथिन लिफाफे को उठाया और चैक किया तो इन में अंडाकार नूमा कठोर पदार्थ पाया गया। जो अपने अनुभव के अधार पर चिट्टा पाया गया। पूछने पर चालक और इसके अन्य तीनों साथियों ने भी इसे चिट्टा बताया।
आरोपी चालक ने अपना नाम अकाश पुत्र सतपाल ठाकुर निवासी शिमला और बाकी लोगों ने अपने नाम पप्पू पुत्र मस्त निवासी आनी कुल्लू, अनुराग शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा और अमन पराशर पुत्र कृष्ण चन्द निवासी शिमला बताया। अपने पास मौजूद आईओ किट में से इलेक्ट्रिक तराजू निकाल कर बरामदा चिट्टा/ हिरोईन को दोनों पोलीथीन लिफाफों सहित तोला गया तो तोलने पर इसका वजन 69.05 ग्राम पाया गया। इस पर अभियोग उपरोक्त दर्ज थाना किया जाकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।