Follow Us:

16 दिसम्बर से उपलब्ध होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप: DC

मनोज धीमान |

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार जिले के समस्त 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी, 2020 की पात्रता तारीख के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण करवाया जा रहा है। इस दौरान प्रारूप मतदाता सूचियां 16 दिसम्बर से 15 जनवरी, 2020 के मध्य प्रत्येक मतदान केन्द्र/सम्बन्धित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों पर फ्री निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र नागरिक जो 1 जनवरी, 2020 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हों और उस क्षेत्र के साधारण निवासी हों वह अपने नाम को मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची की प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मतदाता सूची से अपात्र/मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित फार्म भरकर दावे/आक्षेप सम्बन्धित अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। सम्बन्धित फार्म 6,7,8 और 8क अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के पास फ्री उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने लोगों से विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदान की जा रही सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवा मंडलों से आह्वान किया है कि वे प्रारूप प्रकाशन की अवधि 16 दिसम्बर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का फ्री निरीक्षण कर लें और समुचित दावे एवं आक्षेप सम्बन्धित अधिकारियों के पास प्रस्तुत करें। वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में कर सकता है।