सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के समाहल गांव में देव आस्था की आड़ में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजदेई से क्रूरता के मामले में गिरफ्तार दस आरोपियों को 37 दिन बाद कोर्ट से जमानत मिल गई। मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी की कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें कि सरकाघाट पुलिस ने बुजुर्ग महिला राजदेई से क्रूरता करने के मामले में 24 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें देवता की पुजारिन और उसके दो भाई तथा अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
24 में से 15 लोगों ने बड़ा समाहल गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक जयगोपाल के साथ सात नवंबर को मारपीट की थी। घर में तोड़फोड़ करने के बाद सामान बाहर फेंक जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया था। दोनों मामलों में 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। सभी आरोपी 11 नवंबर से न्यायिक हिरासत में चल रहे थे। दस आरोपियों को हिमाचल हाईकोर्ट ने 29 नवंबर को सशर्त जमानत देते हुए राजदेई के घर से पांच किलोमीटर दूर रहने के आदेश दिए थे। इस कारण वे अभी तक अपने घर नहीं जा पाए हैं। 10 से छह आरोपियों को पुलिस ने जयगोपाल मामले में गिरफ्तार किया था। वे भी न्यायिक हिरासत में हैं।