दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभी तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें इस क्षेत्र के घोषित अपराधी भी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस कई अन्य आरोपियों के घर पर रेड करने की तैयारी में है।इस मामले में 59 याचिकाएं दर्ज़ की गई हैं जिन पर आज सुनवाई होगी।
असम में हिंसा उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अखिल गोगोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम दिल्ली ले आई है। उन्हें जोरहाट से दिल्ली लाया गया। अखिल गोगोई को असम पुलिस ने 12 दिसंबर को जोरहाट से गिरफ्तार किया गया था और बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया इलाके में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज़ की। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के दौरान कुल 72 आंसू गैस के गोले दागे गए थे। साथ ही ये भी लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी गेट के अंदर से 7-8 स्टूडेंट बच्चे फेंक रहे थे। पुलिस ने ये भी लिखा है कि कैंपस के अंदर कुछ ही पुलिस की फोर्स घुसी थी, जो कि अंदर उपद्रवियों को निकालने के लिए गई थी।