राजधानी शिमला को नए मेयर डिप्टी मेयर मिल गए हैं। नगर निगम शिमला में क्लर्क के पद से सेवानिवृत्त हुई सत्या कौंडल शिमला की मेयर बन गई हैं। जबकि शैलेन्द्र चौहान को डिप्टी बनाया गया है। दोनों की जीत के बाद डीसी ऑफिस में जश्न का माहौल है। दोनों को चुनावी प्रक्रिया में भाजपा के 21 वोट पड़े। जबकि विपक्षी कांग्रेस के उम्मीदवारों को उनके सभी 11 वोट मिले।
इससे पहले 11 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। बैठक में सीपीआईएम और आज़ाद पार्षद को छोड़कर सभी 32 पार्षद पहुंचे। भाजपा के पार्षद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के साथ पहुंचे। जबकि कांग्रेस के पार्षद कसुम्पटी कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पहुंचे। उसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। बैठक का संचालन शहरी विकास के निदेशक राम कुमार गौतम ने किया। कांग्रेस ने राकेश चौहान और सुषमा कुठियाला को अपना प्रत्याशी बनाया था। जिनको 11 वोट पड़े।