जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की है। अभियान के तहत 30 दिन में जहां एनडीपीएस एक्ट के 35 मामले और एक्साइज के 70 मामले पुलिस ने पकड़े। यही नहीं छन्नी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान के तहत छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब नष्ट की।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की पहल पर जिला पुलिस ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला में नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया, जिसमें जहां स्कूलों, कॉलेजों, यूथ क्लबों और पंचायतों में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। जिला पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में जिला पुलिस ने 30 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 35 मामले, एक्साइज के 70 मामले पकड़े और उन पर कार्रवाई की गई है। वहीं छन्नी क्षेत्र में छापेमारी करके हजारों लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है। इसके अतिरिक्त लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया गया।