प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पुलिस लगातार नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शिमला में पांच राज्यों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें तमाम उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर औऱ उत्तर प्रदेश के साथ हुई इस बैठक में नशे पर विस्तार से चर्चा हुई।
डीजीपी मरडी ने कहा कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद सभी राज्यों ने विदेशियों द्वारा नशा पकड़ा जाने पर एक अभियान चलाने की बात कही। इसके साथ ही गुप्त जानकारी देने की लिए ऐप, हाइटैक तंत्र, मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई जैसे कई निर्णय भी लिये गए। सभी राज्यों ने इस पर अपनी सहमति जताई है।