शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल और सचिवालय के लिए सरकारी बसे सेवा शुरू कर दी गई है। सरकारी कर्मचारी बसों में बैठकर दफ्तर पहुंचेंगे, हालांकि इसके लिए बस किराया लगेगा। पहले चरण में 50 विशेष बसें चलाने की तैयारी है और इस संबंध में जिला मुख्यालयों से आवेदन भी मांगे गए हैं।
मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश सचिवालय और आईजीएमसी शिमला में यह सेवाएं दी जाएगी हैं। शहरों को जाम से निजात दिलाने और कर्मचारियों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। सरकार की इस पहल से कर्मचारियों का डीजल-पेट्रोल का खर्च बचेगा तो परिवहन निगम की आय भी बढ़ेगी। इन बसों को कर्मचारियों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।