हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों पार्टियों को चुनावी प्रचार शुरू हो चुका है। एक ओर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर ऱखा हुआ है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचारी करार दिया। नड्डा ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सरकार में जैसा भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री हैं वैसे ही उसके सहयोगी हैं। प्रदेश में गुड़िया कांड जैसी शर्मनाक घटनाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के इन काले कारनामों से कोई भी क्षेत्र वचिंत नहीं रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर को एम्स का तोहफा देते हैं तो वहीं कांग्रेस सरकार के राज में बिलासपुर माफियाओं को अड्डा बना पड़ा है। मुख्यमंत्री की हर योजना नाकाम साबित हुई है और इन कारणों के जरिए उन्हें सत्ता से बाहर किया जाय़ेगा।