जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के खंमराधा गांव में अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। वीरवार देर शाम हुई इस घटना में करीब पांच लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई। बंजार प्रशासन को जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया। दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और करीब दस लाख की संपति को बचा लिया गया।
नायब तहसीलदार ने बताया कि खंमराधा गांव में यह मकान गणेशू देवी पत्नी हरनाम सिंह का है। जिस समय आग की घटना हुई। उस समय घर में कोई नहीं था। ग्रामीणों ने घर की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में पांच लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई। उधर एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।