हिमाचल में कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका लगा है। टिकट न मिलने से नाखुश नाचन के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष टेक चंद डोगरा और प्रदेश सचिव संजू डोगरा ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को 23 तक पुन: निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया गया है।
शनिवार को छातर गांव में नाचन ब्लाक कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष टेक सिंह राघवा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के नाचन में उतारे गए प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, ब्लाक कार्यालय सचिव केसरी लाल चौहान, सहित तमाम पदाधिकारी और जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी बीडी चौहान मौजूद हुए।
इस अवसर पर टिकट आवंटन को लेकर चर्चा हुई और कांग्रेस हाईकमान के टिकट आवटन में टेक चंद डोगरा की अनदेखी को लेकर जमकर विरोध जताया गया। एकमत से निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया और कांग्रेस हाईकमान को भेजा गया है। प्रदेश सचिव संजू डोगरा ने कहा कि उन्होंने पद से त्याग पत्र दिया है। टेक चंद डोगरा को 23 तक टिकट नहीं मिला तो उन्हें आजाद चुनाव में उतरा जाएगा।