जिला मंडी में विश्व हिन्दू परिषद सुंदरनगर की ओर से हाल ही में भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में सिनेमा चौक सुंदरनगर में जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने विधेयक के समर्थन में एकमत केंद्र सरकार विशेष कर गृह मंत्री का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि विधेयक के लागू होने से अवैध घुसपैठ पर प्रतिबंध लगेगा। देश में अवैध रुप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों जो अनेक प्रकार की देश विरोधी गितिविधियों में संलिप्त हैं इस विधेयक से उनका पता लगाने में मदद मिलेगी। यही नहीं सालों से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने हेतू विभिन्न वर्गों के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और भारतीय होने का गौरव प्राप्त कर सकेगें।
विश्व हिन्दू परिषद सुन्दर नगर सभी वर्गों, समुदाय के लोगों से जन जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया है। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो फैसला नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया है वह सराहनीय है। लेकिन कुछ समुदाय के लोग इस विधायक के लागू होने का विरोध करके देश का माहौल खराब करके जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसे समुदाय के लोगों के मंसूबे किसी भी सूरत मे सफल नहीं होंगे।