जिला बिलासपुर के घुमारवी उपमड़ल के पास पड़ने वाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की पाठशाला में पंहुचने पर मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया और शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य दीनानाथ शर्मा ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और पाठशाला की मांगो को विधायक के सामने रखा गया। उन्होने स्कूल में साईंस लैब खोलने की मांग की है ।
मुख्यातिथि ने बच्चों और उनके अविभावको को कहा की। आज का समय में बच्चों में कंपीटीशन का समय है। इस लिए बच्चों को परिश्रम करना चाहिए। ताकि जिस भी क्षेत्र में वे जाए उसमे खरा उतर सके। बच्चों को आज के समय में नशे से दूर रहना चाहिए। क्योंकि आधुनिक समय में नशे का प्रचलन ज्यादा हो गया है और बच्चों में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही मुख्यातिथि ने पाठशाला के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21हजार रूपये देने की घोषणा की है। इस मौके पर पंचायत प्रधान, पूर्व बीडीसी सदस्य और बच्चों के अभिवावकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।