हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के आदेशानुसार प्रदेशभर में अवैध कब्जों को हटाने के आदेश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। वहीं बिलासपुर शहर में भी भाखड़ा विस्थापितों द्वारा तय सीमा से अधिक के कब्जों को हटाने का काम 23 दिसम्बर को जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
इसके विरोध में बिलासपुर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने चंपा पार्क से डीसी कार्यालय तक रैल्ली निकालकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर, पीएम नरेंद्र मोदी और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भी भेजा गया।
वहीं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर का कहना है कि भाखड़ा विस्थापितों के कब्जे को किसी भी हालत में नहीं गिराने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विस्थापितों के कब्जे को नियमित करने की मांग भी की है।