कांगडा जिले के नगरोटा बगवां में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की । इलाके में चरस और चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । विभाग अब इस रेकेट के बाकि कड़ीयों को जोड़ने की कोशिश कर रही है ।
जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा जिले के मसल इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी की पहचान कुणाल ठाकुर के तौर पर हुई है, जो घनेटा इलाके का रहने वाला है । आरोपी के पास से 11.64 ग्राम चिट्टा और 50.91 ग्राम चरस बरामद की गयी है ।
पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के लिये नशे के ये सौदागर चुनौति बने हुए है । लगातार गिरफ्तारी के बाद भी जिले में नशे का खेप पकड़ा जाना कम नहीं हुआ है । इससे ये साफ हो रहा है कि विभाग अभी तक सिर्फ छोटी छोटी मछलियों तक ही पहुंच पा रही है । बड़ी मछलियां अभी भी इनसे दूर है ।