Follow Us:

27 को सरकार मनाएगी जश्न, मुख्यमंत्री ने बताई 2 बड़ी वजह

पी. चंद |

जयराम सरकार 27 दिसंबर को दो साल पूरे करने वाली है। एक साल का जश्न जहां धर्मशाला में मनाया गया था तो वहीं दूसरे साल का जश्न शिमला रिज मैदान पर मनाया जाएगा। सरकार ने दो ऐसी उपलब्धियां को लेकर जश्न मनाने का ऐलान किया है। शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में धर्मशाला में पीएम नरेंद्र मोदी आशीर्वाद देने पहुंचे थे और दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी शुभकामनाएं देने पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह दो साल का कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण है। यह दो साल काम करते पूरे हो रहे हैं। सरकार ने दो चीजों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया है। एक तो हिमाचल में 2 लाख 62 हजार लोगों को निशुल्क गैस चूल्हे वितरित किए हैं। हिमाचल में कोई ऐसा परिवार नहीं है जिसके पास गैस न हो। साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुए एमओयू में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओय ग्राउंड ब्रेकिंग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह उपलब्धियां मिशन 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है।