भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सरकार के 2 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी कितना भी दुष्प्रचार करते रहे उन्होंने कहा इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है । उन्होंने कहा कि जहां तक CAA का सवाल है तो इसे नागरिकता देने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार का होता है ना कि प्रदेशों का और पिछले कल से गुजरात में इसे लागू कर दिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में पूरे भारतवर्ष में यह लागू हो जाएगा और प्रदेश की जो सरकारें इस को लेकर यह कह रहे हैं कि हम लागू नहीं करेंगे तो यह एक तरह से फिर से जनता को गुमराह करने वाला बयान है ।
हमीरपुर के परिधिगृह में आयोजित पत्रकार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि विपक्ष नागरिक संशोधन कानून के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहा है। देश में अराजकता फैलाने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दल जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले पड़ोसी देशों के लोगों को भी नागरिकता का अधिकार है, जो देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा । यह एक्ट नागरिकता देने के लिए है ना कि छीनने के लिए। सतपाल सत्ती ने कहा कि कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। 31 दिसंबर तक हर जिला में यह सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके बाद भाजपा की जिला और ब्लाक कार्यकारिणी भाजपा की जिला व मंडल कार्यकारिणी के गठन के बाद मंडल सर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित होंगे और लोगों को पर्चे बांटकर इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।