Follow Us:

बिलासपुरः घुमारवीं में 19 जनवरी के पिलाई जाएगीं पोलियो की दवाई

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं में सिविल अस्पताल घुमारवीं में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता घुमारवीं के उपमंडल अधिकारी शशी पाल शर्मा ने बैठक में की।  इस बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि इस अभियान को  सफल बनाने में सहयोग दिया जाए। इस बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को खंड घुमारवीं में 65 बूथ पर  0 से 5 साल तक के 7642 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।

साथ ही बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 130 टीमें, 260 कर्मचारी , और 13 कर्मचारियों को सुपरविजन के लिए लगाया गया है। डॉ शर्मा ने बताया कि खंड घुमारवीं में 40 पंचायत ,1 नगर परिषद  , 277 गांव , 23680 घर, और 112433 जनसंख्या में 0 से 5 साल तक के 7642 बच्चे है। जिन्हें 19 जनवरी को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर जाकर छूटे हुए बच्चों का पता लगाकर उनको पोलियो की दवाई पिलाएगीं।