Follow Us:

BJP के सीएम कैंडिडेट का फैसला PM मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ: नड्डा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन, बीजेपी में सीएम कैंडिडेट कौन होगा अभी तक तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी में इस बात को लेकर भी माथापच्ची चल रही है क‌ि क्या किसी नेता को सीएम चेहरे के तौर पर प्रमोट किया जाए या नहीं?  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा है कि सीएम चेहरे पर फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नड्डा ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत लाकर मजबूत सरकार बनाना है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हिमाचल को एक विकास मॉडल के रूप में विकसित करना चाहती है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में नड्डा ने बीजेपी की रणनीति साझा की। नड्डा ने कहा कि बीजेपी हिमाचल में महज सरकार बनाने तक लक्षित नहीं है बल्कि अगले डेढ़ दशक तक विकास का पूरा प्लान लेकर कार्य कर रही है।