Follow Us:

CAA के विरोध के चलते प्रदेश में घटी पर्यटकों की आवाजाही

डेस्क |

हिमाचल में बर्फबारी के चलते पर्यटक की संख्य़ा बढ़ने लगती है। लेकिन इस बार क्रिसमिस औऱ न्यू ईयर राजधानी शिमला और बाकी इलाकों के लिए कुछ ख़ास नहीं रहने वाला। इसके पीछे एक वजह ये मानी जा रही है कि देश में CAA को लेकर चल रहे विरोध से पर्यटकों से भारी कमी आई है। कई पर्यटक स्थलों पर आवाजाही कम आंकी जा रही है।

यही नहीं कारोबारियों का भी कहना है कि इस बार सीज़न कुछ अच्छा नहीं चढ़ने वाला। टूअर एंड ट्रेवल के अध्यक्ष की माने तो देश भर में हो रहे विरोध के चलते पर्यटकों में कमी आई है। आगामी दिनों में ये प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है और अग़र ऐसा रहा तो यहां कारोबार में भारी कमी आएगी। शिमला में क्रिसमिस से पहले ही होटल बुक हो जाते थे लेकिन अभी तक अधिकांश होटल खाली पड़े हैं। लिहाज़ा बर्फबारी के बाद शिमला में पर्यटकों का फ्लो बढ़ा था लेकिन विरोध के चलते फिर से फ्लो कम हो गया है।