धर्मशाला में बजरंग दल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) और नेशनल रजिस्टर सर्टिफिकेट (एनआरसी) के समर्थन में प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में नारेबाजी की और 19 दिसंबर को धर्मशाला में हुए सीएए विरोधी प्रदर्शन की जांच की मांग की। डीसी कांगड़ा ने कहा कि कोशिश जारी है। कानून को मैंटेन रखा जाएगा।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि विपक्ष द्वारा देश भर में एक्ट का विरोध करते हुए राजनीति करते हुए जो देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, उसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 दिसंबर को धर्मशाला की गांधी वाटिका में बाहर से कुछ वामपंथी लोग आए थे, जिन्होंने धर्मशाला में बिना अनुमति देश विरोधी प्रदर्शन किया और यहां की जनता को देश के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया है। इसका जवाब देने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं। हमारी जिला प्रशासन से भी मांग है कि इस तरह के किसी भी प्रदर्शन की धर्मशाला में इजाज़त न दी जाए।