Follow Us:

कर्ज में डूब रहा हिमाचल, वरिष्ठ नेता कर रहे सरकार के जश्न की तारीफ़

मनोज धीमान |

एक ओर दिन प्रतिदिन प्रदेश कर्ज में डूब रहा है तो वहीं प्रदेश सरकार सरकारी ख़र्चे पर अपने जश्न मना रही है। इस कड़ी में विपक्ष भी प्रदेश सरकार और बीजेपी का पुरजोर विरोध कर रहा है लेकिन बीजेपी नेता औऱ वरिष्ठ नेता अपने मुंह मीट्ठू बनने से बाज़ नहीं आ रहे। मंगलवार को जहां नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सरकार को जश्न पर घेरा तो वहीं बीजेपी वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने पार्टी की जमकर तारीफ की।

जारी बयान में शांता कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इन 2 सालों में जयराम सरकार ने प्रदेश को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त करने का एक सफल और सराहनीय प्रयोग किया है। इन्वेस्टर मीट पूरी तरह सफ़ल रही है। उद्योग और पर्यटन की सफल नीति से निवेशक आकर्शित हुए हैं। आने वाले 3 सालों में देश का हिमाचल एक खुशहाल प्रदेश होगा।

शांता ने कहा कि हिमाचल सरकार अपने सफलतापूर्वक 2 साल पूरे होने पर 27 दिसम्बर को शिमला में एक भव्य समारोह का आयोजन कर रही हैं। इन दिनों वे स्वयं अपने परिवार सहित दक्षिण भारत में भ्रमण पर हैं, इसलिये वह उस समारोह में शामिल नहीं आ पायेंगे। उन्होंने अमित शाह का इस मौके पर शिमला में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने इन्वेस्टर मीट भी की जिसमें क़रीब 200 करोड़ के खर्चे की बात कही गई थी। सरकार और बीजेपी के तमाम नेता इन्वेस्टर मीट को सफ़ल आयोजन बताते नहीं थक रहे थे। जबकि बड़े राजनीतिक ज्ञानियों की माने तो ये मीट कुछ खास नहीं रही। निवेशक की बात तो कही गई लेकिन उनके नाम पर सिर्फ करोड़ों लुटाए गए। इसी कड़ी में अब सरकार अपने कार्यकाल का जश्न मनाने जा रही है जिसमें जनता से जुड़ा कोई कार्य नहीं है। सरकारी खर्चे पर केवल सरकार बड़े नेताओं को बुलाकर माहौल बना रही है…!!