लाहौल-स्पीति के लिए जल्द से जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए कांग्रेस ने डीसी कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक कूंगा बौद्ध ने बताया रोहतांग दर्रा बंद हुए काफी समय हो चुका है। ऐसे में लाहौल स्पीति को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अभी मौसम साफ है और हेलीकॉप्टर आवेदकों की लिस्ट भी 400 पार हो चुकी है।
उन्होंने कहा सरकार 2 साल पूरा होने के जश्न मनाने में व्यस्त है और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं । कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर घाटी में हेलीकॉप्टर हवाई सेवा शुरू नहीं हुई तो पार्टी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे । बता दें कि पिछले वर्ष भी पार्टी ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू के लिए धरना दिया था।