हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके चलते बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे। इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम है।
बीजेपी हिमाचल चुनाव में किसी तरह तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती । जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी हिमाचल में अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार में उतारेगी। जहां प्रधानमंत्री हिमाचल में रैली के जरिए लोगों संबोधित करेंगे तो वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली, केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिमाचल में प्रचार करेंगे। बीजेपी ने स्टार प्रचारक की सूची में अपने बेहतरीन नेताओं का नाम शामिल किया है।
बीजेपी ने इस सूची में तेजतर्रार केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी के साथ साथ अपने बेहतरीन अंदाज के लिए मशहूर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उतारा है।