परिवहन मंत्री जी एस बाली आज 25 जुलाई को नगरोटा बगवां के OBC भवन में इंटरेक्शन विद युथ कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में युवा, वरिष्ठ कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं। बाली ने कार्यक्रम के दौरान कई मुद्दों पर युवाओं से पुछे गए सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम के दौरान इस समय प्रदेश के सबसे चर्चित गुड़िया मर्डर केस मामले में बाली ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर चिंतित है। यह जो हादसा हुआ है बहुत दुःख की बात है अगर सरकार से कोई गलती हुई है उसे सुधारे और सीबीआई का सहयोग करें। बाली ने कहा की गुड़िया मामले में सरकार की विश्वसनीयता कम हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री भी इस मामले में संजीदा है और उन्होंने ही CBI को यह मुद्दा सौंपा है।
वहीं, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ मतभेद का प्रशन पुछे जाने पर बाली ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर मतभेद हो सकते है लेकिन मन से ऐसा कुछ नहीं है, सरकार के कार्यों को लागू करवाने के लिए कई बातों को लेकर मतभेद हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हमारे मुख्य हैं, उनके साथ कोई मनभेद नहीं है।
OBC भवन में इंटरैक्शन विद युथ कार्यक्रम में बाली ने दिए प्रदेश युवाओं के सवालों के जवाव:-
- नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में करीब 3.35 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगातें क्षेत्रवासियों को सौंपी।
- चंबा जिला के जनजातिय क्षेत्र पांगी घाटी में बसों की कमी के चलते आने वाली नई खेप से 10 बसें भेजी जाएंगी।
- बाली ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।
- भरष्टाचार मुक्त और रोजगार से भरपूर देश का निर्माण करने की जरुरत
- प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों मई अवैध खनन मुद्दों को कई बार विधानसभा में उठाया गया है, वहीं, इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बात की जायेगी।
- जैविक और सस्ती दवाइयों के उप्लब्ध्ता की कमी की दिशा में प्रदेश सरकार कर रही है काम
- कंडक्टर भर्ती के बार-बार स्थगित हो जाती है के मुद्दे पर बाली ने कहा यह भर्ती दुर्भाग्य पूर्ण रूप से रुकी है और मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात की जायेगी।
- पठानकोट जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन ब्रॉडगेज को लेकर केंद्रिय रेल मंत्री से बात की जायेगी और जल्द इसका कार्य शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।
- नगरोटा वगबां को 750 से लेकर 1000 LED लाइट्स और नाईट विज़न कैमरों से भी लैस किया जायेगा। LED लाईटस परियोजना का उद्दघाटन आज शाम को किया जाएगा।
- प्रदेश सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयासरत लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा।