हिमाचल के हमीरपुर में भी सूर्य की कटी हुई झलक देखने को मिली है। इसके अलावा देश के भिन्न-भिन्न राज्यो में सूर्य ग्रहण की अलग-अलग तस्वीरे देखने को मिली हैं। सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर ग्रहण शुरु हो गया था जो 11 बजकर 5 मिनट तक था।
जहां पर पूरे भारतवर्ष में सूर्य ग्रहण के समय मंदिरों के द्वार बंद रहते हैं। वहीं पर हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर द्वार बंद नहीं किए जाते माताजी के दर्शन यथावत श्रद्धालुओं को होते रहते हैं। हालांकि सूर्य ग्रहण के समय माता को किसी प्रकार का भोग नहीं लगाया जाता और ना ही माता की पिंडी के साथ स्पर्श किया जाता है। स्थानीय पुजारी, श्रद्धालु माता के मंदिर में पूजा करते रहते हैं। सूर्य ग्रहण के समय पूजा पाठ की जाती है ताकि उसका विशेष लाभ प्राप्त हो और उनका जीवन माता के चरणों में धन्य हो जाए।