शाहपुर में आज सुबह एसआरटीसी की बस के साथ एक हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस सल्ली से शाहपुर जा रही थी। कुछ दूरी पर जाने के बाद आचानक बस तकनीकी खराबी के कारण पहाड़ी से जा टकराई। बस में ड्राईवर और कंडक्टर के अलावा कोई भी सवारी नहीं था।जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार बस के कंड़क्टर की आचानक तबीयत खराब हो गई थी और सल्ली में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण ड्राईवर को समय से पहले बस ले जानी पड़ी। बस का समय सुबह 7:30 बजे का है लेकिन कंड़क्टर की तबीयत खराब होने की वजह से बस 7 बजे ही ले जानी पड़ी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे औऱ कंड़क्टर को अस्पताल पहुंचाया।