Follow Us:

आज और कल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में वीरवार और शुक्रवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विज्ञान ने इस संबंध में 5 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम के अनुसार ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन सिरमौर में आज और कल कोहरे के साथ ज्यादा ठंड पड़ेगी। ज्‍यादा ठंड पड़ने का कारण हिमालय की ओर से चलने वाली तेज हवाएं और कोहरा है।

वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में 31 दिसंबर और एक जनवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस साल का अंत और नए साल का आगाज हिमाचल में बर्फबारी से हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।