Follow Us:

शिमला: पीटरहॉफ में होगा 10 हजार करोड़ के MoU का ग्राउंड ब्रकिंग समारोह

पी. चंद, शिमला |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को यहां रिज पर आयोजित होने वाली मैगा रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश भर के लोगों के साथ-साथ्ज्ञ प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी रैली में भाग लेंगे। इस रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय भाजपा नेता, मंत्रीगण और प्रदेश के पार्टी नेता भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि गृह मंत्री के दौरे कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो और यातायात का सुचारू संचालन हो। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के लिए रास्ते चिन्हित किए गए हैं तथा आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता और पर्यटकों को रैली के कारण कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट जारी होगी और विकास पर आधारित वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा, पीटीहॉफ हाटेल में 10 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों का ग्राउंड ब्रेकिंग समाराहे भी आयोजित किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त शिमला शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर एलईडी सक्रीनें लगाई जाएंगी ताकि आम जनता केन्द्रीय गृह मंत्री का भाषण सुन सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रवेश द्वारों पर स्वागत गेट स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने रैली में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित करने के अतिरिक्त पर्याप्त पेयजल और मोबाइल शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।