दो साल के जश्न के बाद केंद्रीत गृह मंत्री सहित पूरी सरकार राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में पहुंची, जहां इन्वेस्टर मीट को लेकर ग्राउंड समारोह आयोजित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टरमीट में 96 हज़ार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर किए गए। इसमें 13600 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग आज हुई इसमें, 240 एमओयू हस्ताक्षर हुए।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोचा नहीं था कि 2 माह में 13600 करोड़ धरातल पर आ भी जाएंगे। ये हिमाचल के विकास के लिए सोचा समझा प्रयास है। भारत सरकार का विशेष ध्यान हिमालयन राज्यों पर है जिसमें हिमाचल सबसे ऊपर है। हिमाचल जैसे छोटे राज्य में 69 एनएच, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा केन्द्र दे रही है। हिमाचल का पानी नीचे जाए जवानी नीचे नहीं जाए इसके लिए ये काम किया जा रहा है ताकि युवाओं को नौकरी मिले।
निवेशकों को लाने के लिए जो प्रयास हिमाचल सरकार ने किए है उसमें केन्द्र का पूरा सहयोग रहेगा। विश्व मे सबसे कम कॉर्पोरेट का टैक्स सिर्फ भारत मे हैं। ये निवेशकों की बैलेंस सीट को ताकत देता है। आप भो विकास को ताकत दें। आज भारत विश्व इकोनॉमी में 11 से 7 पायदान पर पहुंच गया है। अगले पांच साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनकर विश्व में तीसरे नंबर पर होगा। विद्युत क्षेत्र में भारत विश्व के सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है हिमाचल इसमे बेहतर काम कर सकता है। भारत ने मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाया है।